टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI ने शुरू की तलाश

भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं, बीसीसीआई को नए आवेदकों की तलाश है. बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकती है. जिसके बाद राहुल द्रविड़ की जगह नया कोच चुना जाएगा. 

वहीं, अब बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान सामने आया है. जय शाह ने कहा कि भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को अगर अपना कार्यकाल खत्‍म करने के बाद कोच पद पर बने रहना है तो उन्‍हें फिर से आवेदन करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने साफ किया कि नए कोच का कार्यकाल 3 सालों का होगा.दरअसल, राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाया गया है. इस पर बीसीसीआई सचिव ने कहा कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को महज टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया है. उन्होंने इशारों ही इशारों में साफ किया कि राहुल द्रविड़ दोबारा आवेदन कर कोच बन सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने विदेशी कोच के कयासों को खारिज नहीं किया.

क्या अब दोबारा राहुल द्रविड़ कोच बन सकते हैं?

क्रिकबज ने जय शाह के हवाले से लिखा है- हम अगले कुछ दिनों में नए कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल महज टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया है, यानी वह भारतीय टीम के साथ जून तक बने रहेंगे. साथ ही अगर वह दोबारा कोच बनना चाहेंगे तो अप्लाई करना होगा, वह ऐसा कर सकते हैं. बताते चलें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक था, लेकिन इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया. टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप में भी राहुल द्रविड़ बतौर कोच दिख सकते हैं.