टी20 वर्ल्ड कप पर छाया है बुढ़ापे का खुमार, 10 खिलाड़ी 30 साल से ऊपर

2 जून से टी20 वर्ल्ड कप का महाकुंभ शुरू होने वाला है, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए कर रहे होंगे. 20 टीमें इस आगामी टूर्नामेंट में भाग ले रही होंगी, लेकिन भारतीय टीम पर ध्यान दें तो उम्रदराज खिलाड़ियों की संख्या बहुत अधिक है. याद दिला दें कि 2022 वर्ल्ड कप के बाद खबर सामने आई थी कि BCCI टी20 फॉर्मेट में युवाओं को तैयार करना चाहती है. मगर 2024 आते-आते बोर्ड ने एक बार फिर अनुभव के साथ जाने का निर्णय लिया है. आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, जिनकी उम्र 37 साल है. उनके अलावा 15-सदस्यीय स्क्वाड में 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 या उसके पार जा चुकी है.

10 खिलाड़ी 30 के पार

कप्तान रोहित शर्मा 37 की उम्र को पार कर चुके हैं, वहीं विराट कोहली अच्छी फॉर्म में तो हैं लेकिन वो भी 35 के पार जा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत टीम के 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 या उसके पार है. वहीं स्क्वाड के केवल पांच खिलाड़ियों की उम्र 30 से कम है. ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही युवाओं की लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं. चारों रिजर्व खिलाड़ियों की उम्र 30 से कम है, लेकिन उन्हें मौका तभी मिल सकता है जब 15 मेंबर स्क्वाड में से किसी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़े.

कब खेलेगा भारत अपना पहला मैच?

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत-आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान देश यूएसए भी शामिल है. वहीं भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगा.

भारतीय स्क्वाड में खिलाड़ियों की उम्र

रोहित शर्मा (37), विराट कोहली (35), यशस्वी जायसवाल (22), सूर्यकुमार यादव (33), ऋषभ पंत (26), संजू सैमसन (29), हार्दिक पांड्या (30), शिवम दुबे (30), रवींद्र जडेजा (35), अक्षर पटेल (30), कुलदीप यादव (29), युजवेंद्र चहल (33), अर्शदीप सिंह (25), मोहम्मद सिराज (30), जसप्रीत बुमराह (30)