पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे

फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार आगे

फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस की बढ़त लगातार जारी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार 9141 मतों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राजकुमार चाहर पीछे चल रहे हैं.

अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली 1963 वोटों से आगे

अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली 1963 वोटों से आगे चल रहे हैं. वह बीते चुनाव में बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

बलिया में सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय आगे

बलिया में सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय अभी तक 6986 मतों से आगे हैं. इस सीट पर सनातन पांडेय को 16481 वोट मिले हैं. बीजेपी के प्रत्याशी नीरज शेखर को 9495 वोट मिले हैं. जबकि बीएसपी के लल्लन सिंह यादव को 3,702 वोटों मिले हैं.

अलीगढ़ सीट पर बीजेपी के सतीश गौतम 11,776 वोट से आगे

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के सतीश गौतम 11,776 चल रहे हैं. बीजेपी के सतीश गौतम को अभी तक 67956 वोट मिले हैं. जबकि दूसरी ओर सपा के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को 56180 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी प्रत्याशी 13778 वोट मिले हैं.

सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी पीछे

सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी पीछे चल रही हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रामभुआल निषाद 6,301 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां अभी तक सपा को 50986 वोट और बीजेपी 44685 वोट मिले हैं.