कंगना रनौत अब बॉलीवुड पर बिफरीं, थप्पड़ कांड पर चुप्‍पी को जमकर कोसा, कहा- मैं तुमलोग जैसी नहीं हूं

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ हाल ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई। सिक्योरिटी चेक के बाद एक CISF महिला अधिकारी ने कगंना रनौत को थप्पड़ मार दिया। इस पर खूब हंगामा मचा और कई नामचीन लोगों ने इस घटना की निंदा की। कंगना रनौत ने फैंस और लोगों के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया, पर इस बात पर नाराजगी दिखाई कि उन पर हुए हमले के बाद भी बॉलीवुड चुप्पी साधे बैठा रहा। किसी ने भी एक्ट्रेस के हक में बोलने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि, बाद में कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी ये पोस्ट हट गया, पर इसके कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हैं।

Kangana Ranaut को 6 जून की शाम CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था क्योंकि एक्ट्रेस ने 4 साल पहले किसानों को लेकर दिया गया एक बयान था। महिला जवान का कहना था कि तब उनकी मां भी वहीं धरने पर बैठी थी। हालांकि बाद में उसे सस्पेंड कर दिया गया।

कंगना रनौत बॉलीवुड पर बरसीं- एक बात याद रखना...

जहां कई नेताओं और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया, वहीं बॉलीवुड से किसी ने कुछ नहीं कहा। अपने प्रति बॉलीवुड की ऐसी बेरुखी देख कंगना रनौत फूट पड़ीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट किए। इनमें से एक में लिखा था, 'डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद एकदम चुप बैठे हो। लेकिन एक बात याद रखना...अगर कल तुम किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायली के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही तुम्हारे हक के लिए लड़ती दिखूंगी। अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना तुममें से कोई भी मेरे जैसा नहीं।'

'इमरजेंसी दिखाएगी निहत्थी महिला को कैसे मारा गया'

कंगना ने एक और पोस्ट में लिखा, 'जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक निहत्थी महिला को उसके ही घर में वर्दी पहने उन सिक्योरिटी गार्ड्स ने मौत के घाट उतार दिया, जिन पर वह विश्वास करती थी। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को मारने के लिए 35 गोलियां इस्तेमाल कीं। बहादुर खालिस्तानियों की यह कहानी जल्द रिलीज होगी।'

कंगना के किस बयान पर पड़ा थप्पड़?

मालूम हो कि 4 साल पहले कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने पंजाब की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को बिलकिस बानो बता दिया। उस महिला का नाम मोहिंदर कौर था। कंगना ने ट्वीट में उस बुजुर्ग महिला के लिए लिखा था कि ये वही दादी है जो 100 रुपये में मिल जाती है। इसी कारण सीआईएसएफ की महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा था। कंगना रनौत अब जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग ही नहीं की, बल्कि प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है।