Indigo के शेयर में अचानक आई बिकवाली, जानें क्यों धड़ाधड़ बिक रहे हैं स्टॉक

11 जून 2024 को इंटरग्लोब एविएशन के शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, एक्सचेंजों पर करीब 2.2 फीसदी की ब्लॉक डील हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इंडिगो लगभग 3.94 बिलियन रुपये के शेयर बेचेगी।

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज, जिसकी इंडिगो के संचालक इंटरग्लोब एविएशन में 37.75% हिस्सेदारी है। अब कंपनी प्रत्येक शेयर को 4,266 रुपये के आधार मूल्य पर बेचेगी, जैसा कि टर्म शीट में दिखाया गया है।

इंडिगो के इस फैसले के बाद आज इंडिगो के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है।

इंडिगो शेयर प्राइस

10.30 बजे के करीब इंडिगो के स्टॉक 162.60 रुपये या 3.56 फीसदी गिरकर 4,404.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अगर इंडिगो शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 50.54 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 82.67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

इंडिगो कर रहा है विस्तार

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है। हाल ही में इंडिगो ने अपने विमानों में बिजनेस क्लास की सर्विस शुरू की। 2023 में इंडिगो ने 500 A320Neo कैटेगरी के विमानों का ऑर्डर दिया था। इस साल एयरलाइन ने 30 A350 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया है।