पटेल नगर में UPSC के छात्र की मौत मामले में आई रिपोर्ट, युवक ने गलती से छू लिया था लोहे का गेट

राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में 22 जुलाई को यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवक नीलेश राय की करंट लगने से मौत के मामले में एसडीएम पटेल नगर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि युवक ने गलती से लोहे का गेट छू लिया था, जो पानी के पंप के खुले तार के संपर्क में आ गया। तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था। घटना के दिन भारी बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई व नीलेश राय की मौत हो गई।

एसडीएम पटेल नगर अदित्य संगोत्रा ने नीलेश की मौत की जांच की थी। एसडीएम ने रिपोर्ट में इलाक के सभी पीजी का पुलिस सत्यापन करवाने की सिफारिश भी की है।

नीलेश राय चाय 22 जुलाई को चाय पीकर पीजी में लौट रह थे।इस दौरान उनकी गली के बाहर वर्षा का पानी भरा था।उसने गेट के पास से निकलने की कोशिश की तो उसमें करंट दौड़ रहा था। जैसे ही उसने लोहे के गेट को छुआ, उसे करंट लग गया।

आसपास के लोगों भी करंट की वजह से उसकी मदद नहीं कर पाए।वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे। एसडीएम पटेल नगर अदित्य संगोत्रा ने बताया कि यह रिपोर्ट उन्होंने 26 जुलाई को सौंपी थी।