हिना खान ने कीमोथेरेपी के निशान दिखाए

एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कीमोथेरेपी के निशान को शेयर किया है। उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं, जिस पर लिखा है- 'अच्छा समय आने वाला है'।

जून में अपनी कैंसर की खबर शेयर की थी

इस साल जून में हिना खान ने अपनी कैंसर की खबर शेयर की थी। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद से वह हर दिन छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हैं। वह लगातार अपनी सेहत के बारे में अपडेट दे रही हैं।

हाल ही में एक अस्पताल की विजिट के दौरान, हिना ने वहां के स्टाफ की देखभाल और सपोर्ट के लिए भी आभार जताया था। उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल के हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट से मिला एक इमोशनल नोट शेयर किया था।

एक्ट्रेस ने हाथ से लिखे इस नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि इस नोट ने उनका हौसला बढ़ाया है। नोट में उनके जल्दी ठीक होने की कामना की गई थी।

हिना ने कैंसर के डायग्नोसिस के बाद होने वाले क्रॉनिक दर्द के बारे में भी बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा कि भले ही वह मुस्कुरा रही हों, लेकिन वह दर्द में रहती हैं।

हिना ने काम फिर से शुरू कर दिया है

इन सबके बावजूद, हिना ने काम फिर से शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले, उन्होंने शूट के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बड़े चैलेंज के बावजूद, खुद को ब्रेक देना और अच्छे दिनों को जीना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कठिन हालात में भी, अगर आपके पास ताकत है, तो वही करें जो आपको खुश करता है।

28 जून को शेयर की थी पोस्ट

हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा, 'हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।

मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।'

36 साल की हिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह 'बिग बॉस 11' में भी नजर आई थीं।