'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर नए घर में हो रही हैं शिफ्ट, अक्षय कुमार की बन जाएंगी पड़ोसी

श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन से ही सिनेमाघरों पर कब्जा किया हुआ है और उतरने का नाम नहीं ले रही है. श्रद्धा स्त्री 2 की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब ये इंतजार खत्म हुआ तो ऑडियन्स को खुश कर देने वाला था. स्त्री 2 की सक्सेस के बाद श्रद्धा ने अपना एड्रेस बदलने का फैसला ले लिया है.  जी हां श्रद्धा नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. जिसके बाद वो अक्षय कुमार की पड़ोसी बन जाएंगी.

श्रद्धा जल्द ही ऋतिक रोशन के जुहू में सी-फेसिंग अपार्टमेंट में किराए पर शिफ्ट होने जा रही हैं. पहले ऋतिक के इस घर में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा और बेटी के साथ शिफ्ट होने वाले थे लेकिन बात नहीं बन पाई.

अक्षय कुमार की बन जाएंगी पड़ोसी

श्रद्धा जिस घर में शिफ्ट होने वाली हैं उसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. ये एक लग्जीरियस डूप्लेक्स अपार्टमेंट है. श्रद्धा के फैंस ये पढ़कर काफी खुश होने वाले हैं कि वो अक्षय कुमार की पड़ोसी बनने वाली है. श्रद्धा की स्त्री 2 में अक्षय कुमार कैमियो में नजर आए थे. फिल्म के आखिरी में अक्षय को सुपरविलेन बनता हुआ दिखाया गया है. जिसका आतंक अगले पार्ट में देखने को मिलेगा.

स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 12 दिनों में 414.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वीकडे पर 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है. ऐसा ही कलेक्शन चलता रहा तो इसे 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. स्त्री 2 कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म ने गदर 2, जवान सभी को पीछे छोड़ दिया है.