गाजियाबाद में रेप की घटना के बाद बवाल, आरोपी फैजान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नाबालिग से रेप की घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन होने की बात सामने आई है। नाबालिग से रेप मामले के बाद अफवाह फैली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गए। हंगामा बढ़ने लगा। पुलिस ने किसी प्रकार उपद्रव को शांत कराया। इस मामले में डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा है कि नाबालिग से रेप की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया।पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि फैजान नाम के व्यक्ति ने घर में घुसकर उससे मारपीट की और नशीला पदार्थ सुंघाकर रेप किया। फैजान के कबाड़ी का काम किए जाने का मामला सामने आया। दूसरी तरफ, पीड़िता के बयान के उलट इस मामले में गैंगरेप की अफवाह फैला दी गई। इसके बाद जुटी भीड़ ने उपद्रव शुरू करा दिया।

पुलिस ने इस मामले में अब अफवाह फैलाने वालों की तलाश में जुट गई है। घटना को लेकर बड़ी बात सामने आई है। पहले दावा किया गया कि लड़की को बाजार जाते समय कबाड़ की दुकान में काम करने वाले युवक ने दुकान से खींचकर रेप किया। इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया। हालांकि, शाम होते-होते कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। गाजियाबाद के कई इलाकों में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान कबाड़ की दुकान में आग लगा दी।

अफवाह के बाद बढ़ा विवाद

डीसीपी के अनुसार, गुरुवार शाम को सूर्यनगर चौकी के पास कुछ उपद्रवियों ने यह अफवाह फैला दी कि नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। अफवाह फैलते ही भीड़ उग्र हो गई और कबाड़ी की दुकान के साथ-साथ आसपास खड़े रिक्शों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई रिक्शों में आग लगा दी गई। स्थिति बिगड़ने के बाद भीड़ ने जाम लगा दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद लोग शांत हुए।

डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले और उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। मामले में अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने और उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।