Apple, Google, Facebook और Telegram के लाखों यूजर्स का ऑनलाइन लीक हो गया है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है, जिसमें करीब 1600 करोड़ पासवर्ड ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन पासवर्ड की मदद से साइबर अपराधी यूजर्स की निजी जानकारी, फोटो, वीडियो और दूसरी जानकारी चुरा सकते हैं। इस डेटा की मदद से से साइबर अपराध के जोखिम बढ़ सकते हैं।
फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑनलाइन लीक हुए क्रेडेंशियल सरकारी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ Apple, Facebook, Google, GitHub और Telegram जैसी दिग्गज कंपनियों के यूजर्स के हैं। रिसर्चर्स ने 184 मिलियन रिकॉर्ड वाले सीक्रेट डेटाबेस का पता लगाया, जिसे अनसिक्योर वेब सर्वर पर अपलोड किया गया था। इससे साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ सकती हैं। अपराधियों द्वारा उल्लंघन का जोखिम काफी बढ़ गया।
रिसर्चर्स ने इस डेटाबेस से 30 डेटासेट की जांच की है। उन्हें करीब 350 करोड़ रिकॉर्ड मिले, जिसमें कॉर्पोरेट और डेवलपर प्लेटफॉर्म, VPN लॉगिन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के क्रेडेंशियल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह डेटा 2025 की शुरुआत से लेकर आज तक का है। रिसर्चर्स का दावा है कि ऑनलाइन लीक हुआ यह डेटा साधारण नहीं है।
क्या यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच है?
रिसर्चर्स का दावा है कि स्कैमर्स इन क्रेडेंशियल का यूज कर यूजर्स को फिशिंग में फंसा सकते हैं। इसके साथ ही वे बिजनेस इमेल अटैक कर सकते हैं। इन क्रेडेंशियल को देखते हुए पता चलता है कि यह काफी खतरनाक हो सकता है।
Google ने यूजर्स को दी सलाह
इस डेटा ब्रीच की जानकारी सामने आने के बाद दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google ने यूजर्स को 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक्टिव करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उसने अपने यूजर्स को पासवर्ड अपडेट करने को कहा है। गूगल का यूजर्स को यह भी कहना है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की बेहतर सुरक्षा के लिए Passkey फीचर का यूज करना चाहिए। पासकी से लॉगइन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है, जिससे यह डबल सेफ्टी प्रोवाइड करता है।
इस डेटा ब्रीच की जानकारी सामने आने के बाद दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google ने यूजर्स को 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक्टिव करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उसने अपने यूजर्स को पासवर्ड अपडेट करने को कहा है। गूगल का यूजर्स को यह भी कहना है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की बेहतर सुरक्षा के लिए Passkey फीचर का यूज करना चाहिए। पासकी से लॉगइन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है, जिससे यह डबल सेफ्टी प्रोवाइड करता है।
...