यूपी पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग के लिए 27 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग शेड्यूल (UP JEECUP Counselling Schedule) जारी कर दिया है। साझा की गई नोटिस के मुताबिक एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कुल 5 चरणों में पूरी की जाएगी। राउंड 1 के लिए काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन 27 जून से स्टार्ट कर दिए जायेंगे जो 2 जुलाई 2025 तक जारी रहेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से पंजीकरण करके दाखिला ले सकेंगे।

राउंड 02 काउंसिलिंग शेड्यूल 

2nd राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए): 9 से 11 जुलाई 2025

दूसरा चरण सीट अलॉटमेंट: 12 जुलाई 2025

दूसरा राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना: 13 से 15 जुलाई 2025

जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 14 से से 16 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक)

2nd राउंड सीट विड्रॉ करने की डेट: 17 जुलाई 2025

पहले दोनों राउंड के बाद तीसरे राउंड (केवल यूपी के छात्रों के लिए) की काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी। तीन राउंड पूरे होने के बाद चौथे एवं पांचवें राउंड में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसिलिंग में भाग लेकर प्रवेश ले सकेंगे। 4th राउंड की काउंसिलिंग 28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक एवं 5th राउंड की काउंसिलिंग 6 से 14 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

काउंसिलिंग में छात्रों को सीट फ्लोट/ फ्रीज करने के लिए 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही सीट को एक्सेप्ट करने के लिए 250 रुपये शुल्क अलग से देना होगा अर्थात अभ्यर्थी को 3250 रुपये जमा करना होगा।

...

डीयू अंडर ग्रेजुएट प्रोगाम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज यानी 17 जून से रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं। जो भी स्टूडेंट्स डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों के विभिन्न यूजी प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।

स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि अभी केवल फेज 1 के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हुए हैं। फेज 2 के लिए फॉर्म CUET UG Result 2025 जारी होने के बाद शुरू किये जायेंगे।

आवेदन का तरीका

डीयू फेज 1 एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन स्वयं ही CSAS पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration Link पर क्लिक करना होगा।

अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।

इसके बाद अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन पत्र भरने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से भरना होगा। बिना शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। फीस अनरिजर्व, ओबीसी-एनसीएल एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट्स के लिए 250 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये तय की गई है। बीएफए पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये एडिशनल शुल्क और ईसीए और खेल अधिसंख्य कोटा के लिए 100 रुपये एडिशनल शुल्क जमा करना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि कोर्स को ध्यान रखते हुए फीस में बदलाव संभव है।

सीयूईटी यूजी के आधार पर होगा प्रवेश

सभी छात्रों को बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश प्रदान करता है। सीयूईटी स्नातक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कॉलेजों में सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर कॉलेज में रिपोर्ट करके एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


...

अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी, 12 जिलों के 85 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

 सेना भर्ती कार्यालय, आगरा ने अग्निवीर भर्ती रैली का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी में 30 जून से 10 जुलाई तक सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए 12 जिलों के 85 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

16 जून से निर्धारित तिथियों में सभी युवाओं को परिचय पत्र जारी होंगे। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती रैली के आयोजन की अलग से तिथि जारी होगी। यह रैली आगरा में होगी।

इन जिलों के युवाओं ने कराया पंजीकरण

आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर।

पद, ऑनलाइन परीक्षा की तिथि, परीक्षा की अवधि, परिचय पत्र जारी होने की तिथि

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, 30 जून से तीन जुलाई, 60 मिनट, 16 जून

अग्निवीर ट्रेर्ड्समैन 10वीं कक्षा, तीन जुलाई से चार जुलाई, 60 मिनट, 18 जून

अग्निवीर तकनीकी, चार जुलाई, 60 मिनट, 19 जून

अग्निवीर ट्रेर्ड्समैन 8वीं कक्षा, सात जुलाई, 60 मिनट, 23 जून

अग्निवीर जीडी(वुमैन मिलिट्री पुलिस), सात जुलाई, 60 मिनट, 23 जून

अग्निवीर सोल टेक (नेवल अकादमी), आठ जुलाई, 60 मिनट, 24 जून

हवलदार एजुकेशन (आइटी सहित अन्य), आठ जुलाई, 180 मिनट, 24 जून

अग्निवीर क्लर्क, 10 जुलाई, 40 मिनट, 26 जून

जेसीओ कैटरिंग, नौ जुलाई, 120 मिनट, 25 जून

जेसीओ आरटी(पंडित, मौलवी सहित अन्य), नौ जुलाई, 120 मिनट, 25 जून

अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी हो गया है। आगरा, मथुरा, झांसी और अलीगढ़ में आनलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 जून से लेकर 10 जुलाई तक होगी। उत्तीर्ण युवा ही भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। कर्नल रिश्मा सरीन, निदेशक सेना भर्ती कार्यालय आगरा


...

58 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग को लेकर दिया नया आदेश

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण (टीआरई-तीन) के तहत विद्यालय अध्यापक के लिए चयनित शिक्षक अब 30 जून तक आवंटित विद्यालय में योगदान दे सकेंगे।

इसके पहले योगदान की अंतिम तारीख 31 मई तक दी गई थी। योगदान की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।

इसके अनुसार, टीआरई-तीन के तहत 58 हजार 879 चयनित शिक्षकों के सभी शैक्षणिक दस्तावेज काउंसलिंग के दौरान सही पाए गए हैं। इसके बाद उन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है।

इन्हें आवंटित विद्यालय में 15 मई से 31 मई तक योगदान के लिए समय दिया गया था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि आवंटित विद्यालय में 30 जून तक योगदान दे सकते हैं।

सीआईडी, रेलवे और विशेष शाखा के सिपाही पटना में करेंगे योगदान

बिहार पुलिस को हाल ही में जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर 21 हजार 391 नए सिपाही मिले हैं। पुलिस मुख्यालय ने इन सिपाहियों के जिला और इकाई के आवंटन में कुछ बदलाव किया है। इसके अंतर्गत रेलवे, अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी), विशेष शाखा जैसे विभिन्न इकाइयों के लिए आवंटित नवनियुक्त सिपाहियों को अब पटना जिले में योगदान करना होगा।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 21 हजार 391 सिपाहियों नियुक्ति को लेकर संबंधित नियुक्ति प्राधिकारों को अनुशंसा भेजी है, मगर पुलिस मैनुअल में सीआइडी, विशेष शाखा या रेलवे जैसी इकाइयों में सीधी नियुक्ति का प्रविधान नहीं है।

ऐसे में जिन सिपाहियों की इकाइयों में नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है, उनको पटना जिले में योगदान करना होगा। इन सभी को व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद इकाइयों में पोस्टिंग मिलेगी।


...

यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे बनीं टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज 2024 इंटरव्यू के लिए चयनित 2845 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक लिए गए। अब इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। UPSC Civil Services Final Result 2024 आज यानी कि 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है

आपको बता दें कि नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं नाम दर्ज हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम/ रोल नंबर अंतिम लिस्ट में दर्ज है उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

1009 अभ्यर्थी हुए फाइनल लिस्ट में चयनित

आपको बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

यूपीएससी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से मेरिट लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है।

यूपीएससी सीएसई फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे।

कितने पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

आपको बता दें कि इंटरव्यू के लिए 2845 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस भर्ती के माध्यम से Indian Administrative Service IAS (Civil Services) के कुल 1056 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। हालांकि 1056 पदों के सापेक्ष केवल 1009 अभ्यर्थियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

भर्ती विवरण

इस भर्ती के लिए 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक आवेदन प्रकिया पूर्ण की गई थी। इसके बाद प्री एग्जाम 16 जून को आयोजित हुआ था एवं रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को हुआ था। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 9 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।


...

JEE Mains सेशन 2 रिजल्ट घोषित, Advanced का कटऑफ जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही एग्‍जाम की फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किए गए हैं। जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं। इनके अलावा 3-3 स्टूडेंट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और UP, 2-2 पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। एक-एक कर्नाटक और आंध्र का है।

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं। वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 परसेंटाइल मिला है। पहले सेशन में 14 स्‍टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले थे।

ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1

रिजल्ट में कोटा कोचिंग के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।इस उपलब्धि के बाद ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैं।ओमप्रकाश ने जनवरी सेशन में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे।

JEE Advanced के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ जारी

NTA ने टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई किया है। जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है जबकि SC व ST श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी से ज्यादा है। कैटेगरी वाइस कट-ऑॅफ इस तरह है-

फाइनल आंसर-की में 11 सुधार हुए, 1 सवाल ड्रॉप, 6 के उत्तर बदले

NTA ने नई फाइनल आंसर-की में फिजिक्स का एक सवाल ड्रॉप किया गया है। 6 प्रश्नों के उत्तर बदले हैं और 4 सवालों में दो विकल्पों को सही माना गया। फिजिक्स के ड्रॉप किए सवाल के लिए सभी छात्रों को पूरे चार नंबर मिलेंगे। 4 सवालों में दो विकल्पों में से किसी भी एक को चुनने पर पूरे 4 अंक मिलेंगे। जबकि छह प्रश्नों के बदले गए उत्तर विकल्प को चुनने पर चार अंक मिलेंगे।

जनवरी में पहले सेशन की फाइनल आंसर-की में भी NTA ने 6 सवाल ड्रॉप किए थे। जिस पाली के पेपर में जितने सवाल ड्रॉप हुए, उन्हें प्रति सवाल 4 नंबर मिले।

NTA पर लगे सेशन 2 में गड़बड़ी के आरोप

JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही NTA पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। NTA पहले ही एग्जाम से 12 सवाल ड्रॉप कर चुका है। इसके बाद और 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं।

एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटिशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी एक चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे।

NTA ने दिया आरोपों का जवाब

ऑफिशियल X हेंडल पर NTA ने लिखा, ‘NTA हमेशा एक ट्रांसपेरेंट एग्जामिनेशन प्रोसेस फॉलो करता है। इसलिए जैसे ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है कैंडिडेट्स अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी देख सकते हैं। इसी के साथ आंसर की को लेकर जो भी ऑब्जेक्शन उठाएं जाते हैं NTA उन सभी को गंभीरता से देख रहा है।’

NTA ने आगे लिखा कि आंसर की को चैलेंज करने का प्रोसेस फेयर और रिलाएबल सिस्टम है। इस प्रोसेस का उद्देश्य यही है कि कोई गड़बड़ होने पर कैंडिडेट्स को बराबर मौका दिया जा सके।

JEE मेन्स सेशन 2 की बात करे तो जो आंसर की अपलोड की गई है वो सिर्फ प्रोविजनल है। अभी फाइनल आंसर की अपलोड नहीं की गई है। फाइनल आंसर की से मैच करके ही स्कोर कैलकुलेट किया जाना चाहिए।

प्रोविजनल आंसर की के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है। इसी के साथ NTA ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिपोर्ट से भ्रमित न हों।


...

शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार को SC से झटका, 25 हजार भर्ती रद करने का फैसला बरकरार

 ममता बनर्जी सरकार को आज शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में 25,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती रद करने के कोलकाता HC के फैसले को बरकरार रखा है।

कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया सही नहीं थी। बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने 2016 का पूरा जॉब पैनल ही रद कर दिया था।

दरअसल, आरोप लगाया गया था कि भर्ती के लिए लोगों से 5 से लेकर 15 लाख रुपए तक वसूले गए थे। कलकत्ता हाई कोर्ट ने भर्ती में अनियमितताएं पाई।

भर्ती घोटाले की जांच करते रहेगी सीबीआई: कोर्ट

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सीबीआई को भर्ती घोटाले की जांच जारी रखने का भी आदेश दिया।

कोर्ट ने पाया कि 23 लाख उत्तर पुस्तिकाओं में से किसका मूल्यांकन किया गया था, इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी । वहीं, परीक्षा से जुड़े सभी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का भी आदेश दिया।

दिव्यांग कैंडिडेट की नौकरी नहीं जाएगी:कोर्ट

CJI संजीव खन्ना ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा,"जो लोग अब तक नौकरी कर रहे थे, उन्हें वेतन लौटाने की जरूरत नहीं, लेकिन इस आदेश के बाद नौकरी खत्म है। मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई होगी।एक दिव्यांग कैंडिडेट को मानवीय आधार पर राहत दे रहे हैं।" 


...

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 29 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन में करेक्शन 14 से 16 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। वहीं स्टेज-I परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

अग्निवीर एसएसआर :

12वीं की परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास की हो।

केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में पढ़ाई की हो।

अग्निवीर एमआर (शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट) :

02/2025 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ हो।

01/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो।

02/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हुआ हो।

अग्निवीर एसएसआर

ट्रेनिंग की शुरुआत में 14,600 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा

प्रमोशन के बाद 47,600 - 1,51,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा

अग्निवीर एमआर

पहले साल : 30000 रुपए प्रतिमाह

दूसरे साल : 33000 रुपए प्रतिमाह

तीसरे साल : 36500 रुपए प्रतिमाह

चौथे साल : 40000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

रिटन एग्जाम

पीएफटी

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

आधार कार्ड या कोई अन्य मान्य पहचान पत्र

शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट)

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)

अनुभव प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

“Apply Online” बटन पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।

सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।

सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।

आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

अग्निवीर एसएसआर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अग्निवीर एमआर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन




...

होली से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर सीधी भर्ती के परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह जानकारी UPPRPB ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी. यह परीक्षा साल 2024 में आयोजित कराई गई थी.

बोर्ड की ओर से लिखा गया- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न  लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति  बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है. 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…

ऐसे देखें रिजल्ट

बोर्ड ने कहा- समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं.  सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है.

बोर्ड ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम- https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी वेटिंग लिस्ट या प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई गई है.

बोर्ड ने कहा कि भर्ती में अनारक्षित वर्ग में 24,102, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग में 12,650, अनुसचित जनजाति वर्ग में 1204 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है. इन्हीं श्रेणियों में लंबवत आरक्षण की कट ऑफ क्रमशः 225.75926, 209.26396, 216.58607, 196.17614 और 170.03020 रहा.



...

रेलवे, बैंक, यूपीएससी, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका

हमारे देश में सरकारी नौकरी पाना एक अलग ही रुतबा माना जाता है। ज्यादातर लोगों का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है और इसके लिए वे 10वीं से ही तैयारियों में लग जाते हैं। अगर आप भी 10th से लेकर ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके चुकें हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। मार्च 2025 माह में रेलवे, बैंक, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर भर्ती हो रही है। आप कुछ प्रमुख भर्तियों की डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करके भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

बैंक में इन पदों पर हो रही है भर्ती

मार्च माह में बैंक में हजारों पदों पर भर्ती हो रही है। इन भर्तियों में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। इस समय बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए 15 मार्च तक फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में एसओ पदों पर 24 मार्च तक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव पदों पर 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इन भर्तियों की अधिक डिटेल एवं आवेदन के लिए सीधे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ NBCFDM में 7510 पदों पर हो रही भर्ती

नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) छत्तीसगढ़ ने सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, 1 से 3 साल तक का अनुभव, कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे तुरंत ही nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 और अधिकतम 43 साल निर्धारित है। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, एमओबीसी को 399 रुपये, एससी/ एसटी को 299 रुपये और बीपीएल को 299 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।

UPSC CAPF: यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए 25 मार्च तक आवेदन का मौका

UPSC ने सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण है वे वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल से ज्यादा न हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।

ओडिशा NBCFDM में 6215 पदों पर हो रही भर्ती

नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) ओडिशा की ओर से 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी पदानुसार 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमसीए, एमएससी (आईटी), बीएससी (आईटी) या पीजीडीसीए उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।

रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका

ऐसे अभ्यर्थी जो 10th-ITI पास हैं और रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं वे साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 835 पदों के 25 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान में पटवारी, ड्राइवर समेत अन्य पदों पर आवेदन का मौका

राजस्थान में इस समय बम्पर पदों पर भर्ती हो रही है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा पटवारी पदों के लिए 23 मार्च तक एवं ड्राइवर पदों के लिए 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन 19 मार्च से स्टार्ट किये जाएंगे। अभ्यर्थी पात्रता की डिटेल नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त करें।

बिहार में भी हो रही बंपर भर्ती

बिहार राज्य में इस समय मेडिकल क्षेत्र के कुल 6134 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों सरकारी नौकरी पाने का भी मौका है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए भी 1 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं पात्रता की डिटेल हासिल करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।



...