गुजरात का ब्लॉकबस्टर शो, गिल-बटलर के बाद सिराज-कृष्णा चमके, SRH की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया है. इस हार से SRH की प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. गुजरात की पूरी टीम ने एकजुट होकर SRH को घुटने टेकने पर मजबूर किया. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन ही बना सकी.

सनराइजर्स हैदराबाद को 225 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन हेड 20 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक एक अलग ही लय में नजर आ रहे थे, जिन्होंने तूफानी अंदाज में चौके-छक्के लगाए. तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आए ईशान किशन भी मात्र 13 रन बनाकर चलते बने. इस समय तक SRH के लिए जरूरी रन-रेट 13 से भी ऊपर हो चुका था.

इस बीच अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरी की, लेकिन यह उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई. अभिषेक ने 41 गेंदों में 74 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ 57 रनों की साझेदारी भी की. जहां क्लासेन से टीम को बड़ी और तेजतर्रार पारी की उम्मीद थी, वहां क्लासेन सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने.

SRH ने 4 गेंदों के भीतर गंवाया मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे. इस बीच मात्र 4 गेंदों के भीतर SRH ने दो सेट बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन सेट हो चुके थे और टीम को बड़ी जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन चार गेंद के भीतर दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद ऐसा विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ कि SRH ने 6 रनों के भीतर चार विकेट गंवा दिए थे.

जरूरी रन-रेट इतना बढ़ चुका था कि SRH के अगले बल्लेबाजों के लिए 225 रनों के लक्ष्य को भेद पाना नामुमकिन साबित हुआ. नितीश कुमार रेड्डी ने 10 गेंद में 21 रन और कप्तान पैट कमिंस ने भी 19 रनों की तेज पारी खेली. बता दें कि SRH अब भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है, अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में अपने अगले चारों मैच जीतने होंगे.


...

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IPL का बड़ा फैसला, हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबकुछ बंद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 26 मासूमों की मौत हो चुकी है. इस आतंकी हमले से पूरा देश में गम का माहौल है. इसे देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग ने बड़ा फैसला लिया है.

आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच है. पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए हैदराबाद और मुंबई के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे. साथ ही इस मैच में चीयरलीडर्स भी डांस नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की आतिशबाजी की जाएगी.

इस आतंकी हमले से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी बाजू पर काली पट्टी बाधेंगे. इस आतंकी हमले से पूरे देश में गम का माहौल है. ऐसे में आईपीएल में भी किसी तरह की कोई खुशी नहीं मनाई जाएगी. 

इस आंतकी हमले को लेकर क्रिकेटरों में भी गुस्सा है. विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आतंकी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति शोक जताया है. 

सिराज ने कहा, "पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं."

शमी ने कहा, "पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं."

विराट कोहली ने कहा, "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. उन सभी परिवारों को शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिले." 


...

चीयरलीडर और आतिशबाजी के बगैर आज होगा IPL मैच ,Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम

 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 23 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।

इसके पीछे की वजह है 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। बीसीसीआई इस घटना से काफी दुखी है और अब आज के आईपीएल मैच के दौरान पीड़ितों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी।

Black Armbands पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने जान गंवाई और करीब 20 लोग घायल हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोग भारत के अलग-अलग राज्य जैसे कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हरियाणा, वेस्ट बंगाल और यूपी के थे।

तो पर्यटक विदेश के रहे, जिसमें से एक नेपाल और एक यूएई का रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और भारत को एकजुटता के साथ रहने को कहा।

इस बीच आज आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धरण भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी। 


...

IPL 2025 में आज गुजरात और मुंबई का मुकाबला

आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भिड़ेंगे. जी हां, इस मैच में हार्दिक पांड्या एक्शन में दिखाई देंगे. बैन की वजह से वह पहला मैच नहीं खेल सके थे. गुजरात और मुंबई का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

आईपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के चेपॉक में चेन्नई ने हराया था. वहीं गुजरात को अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आज यह कंफर्म है कि दोनों में से एक टीम की जीत का खाता खुल जाएगा. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 243 रन बनाए थे. इसके बाद गुजरात को सिर्फ 11 रन से ही हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात और मुंबई के मैच में भी चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है. एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात की टीम 3-2 से आगे है. गुजरात की टीम भले ही अपने घर पर खेल रही है, लेकिन इस सीजन मुंबई की टीम काफी पैक दिख रही है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं. 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा 

इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद सिराज

मुबंई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू 


...

T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया का हिट शो, जैम्पा-हेजलवुड के बाद चमके वॉर्नर; 10 ओवर में खेल हुआ खत्म

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में तीन दिन का समय बाकी रहता है। इस मेगा इवेंट से पहले सभी टीमें वार्म-अप मैच खेल रही है। 27 मई से 1 जून तक अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में वार्म-अप मैच खेले जा रहे है। 28 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच वार्म-अप मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने अपने पूरे खिलाड़ियों के बिना ही वार्म-अप मैच अपने नाम किया।

T20 WC 2024 से पहले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को रौंदा

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर नामीबिया को धूल चटाई। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही। दूसरी गेंद पर ही नामीबिया ने माइकल वान के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह इस दौरान अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद नामीबिया की टीम लगातार विकेट गंवाती गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी की और नामीबिया के बैटर्स को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया। नामीबिया की तरफ से जैन ग्रीन के बल्ले से सबसे ज्यादा 38 रन निकले। वहीं, मलान ने 18 रन की पारी खेली।

AUS vs NAM Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में लक्ष्य किया हासिल

नामीबिया द्वारा मिले 123 रन का लक्ष्य करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। मिचेल मार्श 14 गेंदों में 18 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इसे बाद डेविड वॉर्नर ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। डेविड वॉर्नर ने 21 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257 का रहा। उनके अलावा टिम डेविड के बल्ले से 23 रन निकले, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मैथ्यू वेड ने अंत तक वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। मैथ्यू वेड ने 5 गेंदों में 12 रन की नाबाद पारी खेली।

AUS vs NAM: एंड्रयू मैकडोनाल्ड और जॉर्ज बैली बतौर सबस्ट्रयूट फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे

बता दें कि पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल खेलने में व्यस्त होने के चलते उन्होंने वार्म-अप मैच नहीं खेला। उन्हें टी20 विश्व कप से पहले वार्म-अप मैच के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में वार्म-अप मैच में खिलाड़ियों की कमी होने के चलते चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने फील्डिंग की। एंड्रयू बतौर सब्स्ट्यूट ऑस्ट्रेलिया के लिए फील्डिंग करने उस वक्त आए, जब कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।


...

सिर्फ गंभीर की वजह से चैंपियन नहीं बनी KKR, अभिषेक नायर ने पर्दे के पीछे से किया कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम तीसरी बार चैंपियन बनी है. केकेआर में गौतम गंभीर की वापसी हुई. इसका टीम को काफी फायदा मिला. गंभीर पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे. लेकिन केकेआर में आते ही टीम चैंपियन बन गई. गंभीर की काफी तारीफ हो रही है. केकेआर के चैंपियन बनने के पीछे गंभीर के साथ-साथ एक और शख्स की अहम भूमिका है. वे हैं बैटिंग कोच अभिषेक नायर

आईपीएल 2024 के दौरान अभिषेक नायर को लेकर बहुत ही कम बात हुई. लेकिन पर्दे के पीछे से उन्होंने केकेआर के लिए काफी कुछ किया. नायर टीम के बैटिंग कोच हैं और वे इसी सीजन में जुड़े थे. अभिषेक ने इस सीजन में कई बल्लेबाजों के साथ काम किया और उन्हें निखारा. केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद अभिषेक नायर का जिक्र किया और उन्हें खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय भी दिया.

केकेआर के लिए अभिषेक नायर ने निभाई अहम भूमिका -

वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए प्रभावी प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए. वेंकटेश ने मैच के बाद अपनी बैटिंग के सुधार का श्रेयस अभिषेक नायर को दिया. वेंकटेश के साथ-साथ और भी खिलाड़ी नायर की कोचिंग में तैयार हुए.

रोहित-कार्तिक के साथ काम कर चुके हैं नायर -

अभिषेक नायर की पहले भी काफी तारीफ हुई है. मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और आरसीबी के प्लेयर दिनेश कार्तिक भी नायर के साथ अपनी बैटिंग पर काम कर चुके हैं. इन प्लेयर्स ने नायर को काफी पहले इसको लेकर क्रेडिट दिया था.

बॉलिंग यूनिट को भरत अरुण की वजह से हुआ फायदा -

केकेआर ने आईपीएल 2024 के दौरान हर डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म किया. बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी दमदार रही. केकेआर के लिए बॉलिंग कोच भरत अरुण ने अहम भूमिका निभाई. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा की गेंदों की वजह से कई खिलाड़ी परेशान हुए. अरुण ने इन दोनों खिलाड़ियो के साथ काफी करीब से काम किया. वैभव ने 11 विकेट झटके. वहीं हर्षित ने 19 विकेट लिए.


...

स्टेडियम में ही भिड़ गए RCB और CSK के फैंस, जमकर चले लात घूसे- वीडियो हो रहा वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार पिछले कई हफ्तों से लोगों पर चढ़ा है, अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. अक्सर आईपीएल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस आरसीबी के एक फैन के साथ भिड़ते दिख रहे हैं. वीडियो मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर का है, जिसमें देखा जा सकता है कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. 

जोश में दिखे आरसीबी के फैंस

दरअसल आईपीएल में प्लेऑफ की लड़ाई में आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया और खुद प्लेऑफ में जगह बना ली थी. इसके बाद से ही आरसीबी के फैंस काफी खुश थे और सीएसके फैंस को चिढ़ा रहे थे, इसके कई वीडियो भी वायरल हुए. अब आरसीबी के प्लेऑफ वाले मैच में कुछ सीएसके फैंस भी पीली जर्सी पहनकर पहुंचे थे, हालांकि ये मैच केकेआर के साथ था. जिसे आरसीबी जीत नहीं पाई. 

एक दूसरे पर टूट पड़े लोग

स्टेडियम में मैच के दौरान सीएसके की जर्सी पहने हुए कुछ लोगों की बहस आरसीबी के फैंस के साथ शुरू हो गई, बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये लोग आमने-सामने आ गए और फिर एक दूसरे पर घूसे बरसाने लगे. वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों टीमों के फैंस को अलग किया. इस लड़ाई को देखने के लिए वहां मौजूद सभी लोग खड़े हो गए, काफी देर तक ये पूरा हंगामा चलता रहा. वहां मौजूद लड़कियां स्टेडियम में इस तरह की लड़ाई से काफी हैरान नजर आईं. 

वीडियो पर जमकर हो रहे कमेंट

सोशल मीडिया पर आईपीएल की टीमों के लिए लड़ते इन फैंस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को लेकर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं, कुछ लोग आरसीबी फैंस के समर्थन में बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग चेन्नई के समर्थकों का साथ दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ये कह रहे हैं कि सिर्फ एक गेम के लिए ऐसी लड़ाई करना ठीक नहीं है.


...

T20 World Cup से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोट का शिकार हुए अंग्रेज कप्तान जोस बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान आईपीएल प्लेऑफ से पहले अपने देश लौट चुके हैं. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर चोट का शिकार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज में जोस बटलर को बाहर बैठना पड़ सकता है. लेकिन सवाल है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप तक जोस बटलर फिट हो पाएंगे? अगर जोस बटलर जोस टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं हुए तो इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जोस बटलर के खेलने पर संस्पेश...

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 मई को खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोस बटलर पहले मैच में खेल नहीं पाएंगे. साथ ही इस बात के आसार बेहद कम हैं कि जोस बटलर इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज में खेल पाएंगे. हालांकि, अब तक जोस बटलर के चोट पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल के बीच जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर अपने देश लौट गए. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर का प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड लौटना बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, अब इस दिग्गज बल्लेबाज के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है.

इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है?

बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टी20 22 मई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 25 मई को एजबेस्टन में आमने-सामने होगी. जबकि इस सीरीज का तीसरा टी20 28 मई को कार्डिफ में खेला जाना है. वहीं, इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज का आखिरी टी20 30 मई को लंदन में खेला जाएगा. इसके बाद इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होगी. लेकिन इससे पहले जोस बटलर की चोट इंग्लैंड की परेशानियों में इजाफा करने वाला है.


...

सबसे बड़ा मुकाबला, एक मैच साफ कर देगा प्लेऑफ की पूरी तस्वीर

आईपीएल 2024 में अब अगर-मगर का दौर खत्म होने की ओर है. बस एक मुकाबला प्लेऑफ की पूरी तस्वीर साफ कर देगा. यह मुकाबला है चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का. शनिवार को होने वाले इस मुकाबले का नतीजा आते ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो जाएंगी. इस मुकाबले को एमएस धोनी बनाम विराट कोहली भी करार दिया जा रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की 3 टीमें तय हो चुकी हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स काफी पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी. अब आरसीबी बनाम सीएसके मैच का इंतजार है. प्लेऑफ की अहमियत की वजह से विराट बनाम धोनी के रोमांच के चलते इसे सबसे बड़े मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि 5 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. बाहर होने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स शामिल हैं. तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. अब सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ही टॉप-4 में जगह बना सकती हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स: 13 मैच, 14 अंक, 0.528 नेटरनरेट

आईपीएल के नंबर्स को आधार मानें तो चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ के ज्यादा करीब है. वह सिर्फ एक मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बना सकती है. अगर बारिश या किसी कारण से मैच रद हो जाए और अंक बंट जाए तो भी चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो जाएगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: 13 मैच, 12 अंक, 0.387 नेटरनरेट

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का रास्ता थोड़ा कठिन है. उसे प्लेऑफ खेलने के लिए सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़ी जीत चाहिए. आरसीबी को कम से कम 18 रन के अंतर से जीतना होगा या फिर 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा. अगर आरसीबी इस अंतर से जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर बारिश हुई और मैच रद हुआ तो आरसीबी की उम्मीद भी धुल जाएगी.

क्वालिफायर-1 में भी जगह बना सकती है चेन्नई

चेन्नई सुपरकिंग्स अगर आरसीबी को हराती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. इससे वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. चेन्नई का नेटरनरेट कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बाद सबसे अधिक है. ऐसे में वह लीग स्टेज नंबर-2 पर ही खत्म कर सकती है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी मैच हार जाएं.


...

एमएस धोनी ने चेन्नई को अलविदा कहते हुए सुरेश रैना को लगाया गले

एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। जब-जब ये टीम आईपीएल में उतरी है धोनी ने इसी टीम की जर्सी पहनी है। धोनी के साथ कई और खिलाड़ियों ने इस टीम को वहां तक पहुंचाया है जहां आज ये है। इसमें एक बड़ा नाम सुरेश रैना का है। आईपीएल-2024 में रविवार को चेन्नई का सामना राजस्थान से अपने घर चेपॉक में था। इस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की और फिर मैच के बाद धोनी और रैना की खास मुलाकात हुई।

रैना ने साल 2022 में आईपीएल को अलविदा कह दिया था। एक समय था जब रैना इस टीम के उप-कप्तान हुआ करते थे। रैना ने अपने बल्ले से जमकर रना बना इस टीम को कई जीतें दिलाईं। वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धोनी और रैना की जोड़ी चेन्नई में ठीक वैसी ही थी जैसे राम और भरत की। आज भी इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी है।

गले मिले रैना

चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान को हर हाल में हराना था। चेन्नई ये काम करने में सफल रही। उसने आईपीएल की अपनी उम्मीदों के जिंदा रखा है। राजस्थान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद धोनी चेपॉक का राउंड लगाने और अपने फैंस से मिलने आए। इस दौरान रैना भी उनसे मिलने आ गए। दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। इस दौरान रैना ने धोनी को टेनिस रैकेट दिया। दोनों ने कुछ देर बात की और फिर रैना चले गए। इन दोनों को मिलता देख चेन्नई के फैंस भी काफी खुश हो गए। चेन्नई के लोग धोनी को थाला कहते हैं तो रैना को चिन्ना थाला यानी छोटा भाई।

कब लेंगे संन्यास?

रैना आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे हैं। कॉमेंट्री के दौरान रैना से धोनी के संन्यास के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या ये धोनी का चेपॉक में आखिरी मैच है? इस पर रैना ने जवाब देते हुए कहा, "Definitely Not". चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स अकाउंट पर मैच से पहले एक पोस्ट लिखा था जिसमें फैंस से अपील की थी कि वह मैच के बाद जाएं नहीं बल्कि स्टेडियम में ही रुकें। इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि धोनी आज संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।


...